Site icon

फरवरी महीने में खड़गपुर में पड़ रही ठण्ड ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ा

खड़गपुर। खड़गपुर, मेदिनीपुर व झाड़ग्राम शहर में दिसंबर महीने वाली ठण्ड ने फरवरी महीने में फिर से दस्तक दे दीे है। मेदिनीपुर के विद्यासागर विश्विद्यालय मौसम विभाग के अनुसार बीते रविवार और सोमवार को मेदिनीपुर शहर में न्यूनतम पारा 6.69 डीग्री दर्ज किया गया जबकि इससे पहले बीते 20 दिसंबर को मेदिनीपुर में न्यूनतम पारा 6.61 व झाड़ग्राम में 6.10 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने में पड़ रही ठण्ड ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है जहां जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में न्यूनतम पारा 12 डीग्री के ऊपर चला गया था। उस समय लोगों को ठण्ड से राहत मिलती नजर आ रही थी लेकिन महीना खत्म होते-होते ठण्ड ने दोबारा दस्तक दे दी है। अब फरवरी में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। लोग ठण्ड से बचाव के लिए सुबह, शाम आग व चाय का सहारा ले रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत की ओर से आ रही ठण्ड हवाओं के कारण बंगाल में ठण्ड बढ़ी है। ज्ञात हो कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में लगातार शीतलहर चल रही है जिसका असर पूर्वी भारत तक भी पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-चार दिन बंगाल के लोगों को ऐसे ही ठण्ड का सामना करना पड़ सकता है।

Exit mobile version