Site icon

चेयरमैन ट्राफी का उद्घाटन भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा ने किया,खड़गपुर में छाया क्रिकेट का खुमार, 8 दिवसीय चेयरमैन ट्राफी का हुआ रंगारंग आगाज

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के बीएनआर ग्राउंड में आयोजित हुए मां माटी मानुष चेयरमैन ट्राफी का उद्घाटन भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा ने किया। इस उद्घाटन के अवसर पर शहर के कलाकारों ने नाच गान कर अपनी कला का प्रदर्शन कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर खड़गपुर पौरसभा के प्रशासक तथा विधायक प्रदीप सरकार के अलावा शेख हनीफ, टाउन थाना प्रभारी राजा मुखर्जी व अन्य उपस्थित थे। ज्ञात हो खड़गपुर नगरपालिका की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में खड़गपुर शहर की सभी 35 वार्डों की टीम हिस्सा लेगी और यह टूर्नामेंट आठ दिनों तक चलेगा जिसका फाइनल मैच 14 फरवरी को खेला जाएगा।

ज्ञात हो  कि खेल-कूद के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले ऐतिहासिक खड़गपुर में आज से 8 दिवसिय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने से शहर में क्रिकेट बुखार चढ़ गया  है।  उदघाटन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी नमन ओझा ने  खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version