Site icon Kgp News

सांजवाल में पारिवारिक विवाद के कारण पति  पर पत्नी की हत्या का आरोप,  सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

खड़गपुर,  पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सांजवाल इलाके में गुरुवार की देर रात एक महिला का शव उसके घर से रक्तरंजित अवस्था में पाया गया।मृतका का नाम रूपा पाल (45) बताया जाता है।घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र के सांजवाल की रहने वाली रूपा पाल का गुरुवार की शाम अपने पति कमल पाल के संग किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।बताया जाता है कि रूपा पाल कमल पाल की दूसरी पत्नी थी।सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम विवाद इतना बड़ा हो गया कि कमल ने किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

 सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

 पश्चिम मेदिनीपुर जिला के नारायणगढ़ थाना अंतर्गत शनिवार की शाम दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई।नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के माकरामपुर इलाके से दोनों युवकों को गंभीर हालत में खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।दोनो युवकों के नाम सौरभ सेनापति (24) और मधुसूदन साहू (17) बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक फलो का कारोबार करते थे और प्रतिदिन नारायणगढ़ से खड़गपुर उनका आना जाना था ।दोनो युवक नारायणगढ़ थाना इलाके के कासबा गांव के निवासी थे और कल शाम के समय वे अपने चार पहिया वाहन से खड़गपुर से नारायणगढ़ की ओर जा रहे थे, तभी माकरामपुर के समीप एक खड़ी हुई डम्पर के पीछे उनकी वाहन टकरा गई।सूत्रों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो युवकों को खड़गपुर महकमा अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version