खड़गपुर, खड़गपुर लोकल थाना इलाके के कपतिया गाँव में रहने वाला 24 वर्षीय युवक शेख शुफराज अपने एक दोस्त गोविंद के संग मोटरसाइकिल से किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था।पुलिस के अनुसार सद्दतपुर और चौरंगी के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में उनकी मोटरसाइकिल आ गई, एवं इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।खबर मिलने पर खड़गपुर लोकल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनो घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ शेख शुफराज को मृत घोषित कर दिया गया।दूसरी घटना खड़गपुर महकमा के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के माकरामपुर के समीप घटित हुई।पुलिस के अनुसार खड़गपुर नगर थाना इलाके के सांजूआल इलाके के रहने वाले गौतम भुंइया (32) शनिवार की रात अपने मोटरसाइकिल से किसी कार्य हेतु नारायणगढ़ की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने आकर पीछे से आकर उसे टक्कर मार दी।इस घटना में गौतम की घटनास्थल पर मौत हो गई।बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने उस ट्रक को और ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
खरीदा के व्यापारी सहित दो ने की आत्महत्या
इधर खड़गपुर नगरनिगम के मंदिर तालाब इलाके में रहने वाले श्यामल विश्वास (61) का सोमवार की सुबह उसके घर के अंदर शव लटकता देखा गया।सूत्रों के अनुसार खरीदा के व्यापारी श्यामल काफी कर्ज हो जाने के कारण काफी चिंतित था, अनुमान लगाया जाता है कि संभवतः इसी कारण उसने आत्महत्या की है।दूसरी घटना खड़गपुर नगर थाना इलाके के प्रेमबाजार की है, वहाँ के रहने वाले सुजान चक्रबर्ती (48) का शव सोमवार की सुबह उसके घर पर फंदे से लटकता देखा गया।बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से पीड़ित था।बताया जाता है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की है।पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।