Site icon

शादी के लिए राजी न होने पर छात्रा को अगवा किया युवक ने

खड़गपुर। शादी के लिए राजी न होने पर द्वितीय वर्षीय कालेज की छात्रा को कालेज से अगवा कर ले जाने का आरोप लगा है प्रदीप सेनापति नामक एक युवक पर। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना इलाके की है। पता चला है कि घाटाल के अजबनगर इलाके का रहने वाला युवक प्रदीप छात्रा को शादी के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा था लेकिन छात्रा द्वारा मना किए जाने पर बीते चार फरवरी को उसने किराए के गुंडे भेजकर छात्रा को कालेज से ही अगवा कर लिया। परिजनों को पता चलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन घटना के 16 दिन बीत जाने पर भी पीड़ित छात्रा का कहीं कोई पता नही चल पाया। छात्रा की मां अमिता राना ने बताया कि अपहरण के चार दिन बाद उसकी बेटी ने मौका देखकर प्रदीप जब नहाने गया था तब उसके नंबर से काल कर बताया था कि प्रदीप उसे अपने साथ पहले पंजाब के चंडीगढ़ व बाद में लुधियाना ले गया है जहां उसे एक होटल में रखा है। मां ने बताया कि उसकी बेटी खुद को प्रदीप के चंगुल से बचाने की बात कर रही थी। इधर परिजनों ने बताया कि पुलिस को सारी बातें बताने पर भी पुलिस का रवैया उदासीन है इसलिए अंत में उन्होंने कैमरे के सामने आकर मिडिया से मदद की गुहार लगाई।

Exit mobile version