✍ रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर ,नए साल की संध्या में खड़गपुर शहर के मथुराकाठी स्थित बेबी रानी मैदान के पीछे एक युवक की बदमाशोंने गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक युवक अर्जुन सोनकर (29) खरीदा गुरुद्वारा के समीप नवरंग बस्ती का रहने वाला था। मृतक के पिता हेमा का कहना है कि अर्जुन मनी लेंडिंग का काम करता था।