Site icon Kgp News

खड़गपुर के गेट बाजार इलाके से आग्नेय अस्त्र के साथ गिरफ्तार दो युवकों को पुलिस हिरासत में भेजा गया

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के गेट बाजार शनि मंदिर संलग्न इलाके से पुलिस ने विजय दास मुदालिया व कृष्ण बहादुर दर्जी नामक दो लोगों को आग्नेय अस्त्र के साथ गिरफ्तार किया। पता चला है कि विजय खड़गपुर के बड़ा आयमा जबकि कृष्ण छत्तीसपाड़ा का रहने वाला है यह दोनों डकैती के उद्देश्य से गेट बाजार में एकत्र हुए थे। इससे पहले कि ये अपने मंसुबों में कामयाब होते उससे पहले ही टाउन थाना पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक वैन, बंदूक व तीन राउंड कारतूस बरामद किए है।‍ पुलिस इसने पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पहले खड़गपुर शहर में फिर से असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है। बीते दिनों भी खड़गपुर के मथुराकाटी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन सब मामलों में भाजपा का कहना है कि शासकदल असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के बजाए उन्हें बढ़ावा दे रही है इसलिए ऐसी घटनाएं घट रही है। खड़गपुर शहर थाना  प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि गिरफ्तार   बदमाशों को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर दोनों को  14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया।

Exit mobile version