गिरफ्तारी की मांग को लेकर किन्नरों ने किया थाना घेराव

खड़गपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग में पर मंगलवार की रात किन्नरों के साथ मारपीट व लूटके आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को किन्नरों ने खड़गपुर ग्रामीण थाना का घेराव व थाना के समक्ष पथावरोध किया पुलिस  के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।


जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर मंगलवार की रात कुछ किन्नर वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक बखशीस मांग रहे थे तभी बाइक सवार कुछ युवक किन्नरों के साथ मारपीट की  किन्नरों  का आरोप  है कि  बदमाश  रू व जेवरात छीन फरार हो गए। किन्नरों ने अपराधियों की दो मोटरसाइकिलें अपने कब्जे में  पुलिस को सौंप दी। किन्नरों का आरोप है कि पुलिस ने मोटरसाइकिलें छोड़ दी व कोई कार्यवाही नहीं की जिसके विरोध में बुधवार की शाम किन्नरों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खड़गपुर ग्रामीण थाना का घेराव शुरू कर दिया व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की व पथावरोध भी किया। पता चला है कि घंटे भर से ज्यादा पथावरोध हुआ। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि 20 मिनट तक पथावरोध रहा।

Exit mobile version