खड़गपुर।बतौर भाजपा नेता पहली बार खड़गपुर आए शुभेन्दु अधिकारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए खड़गपुर सदर सीट में भाजपा की जीत का दावा किया। ज्ञात हो कि इससे पहले शुभेंदु ने टीएमसी को चुनौती देते हुए कहा था अगर वे टीएमसी को जीता सकते हैं तो हरा भी सकते हैं जिसके जवाब में प्रदीप सरकार ने कहा था वे जनता के सहयोग से चुने गए हैं ना कि किसी की मेहरबानी से।इधर शुभेंदु की सभा के मद्देनजर शहर में शुक्रवार को राजनीतिक तापमान बढ़ा रहा। भाजपा का आरोप है कि उसके पोस्टर बैनर टीएमसी ने फाड़ डाले हांलाकि टीएमसी ने इससे इंकार किया है।
इस अवसर पर दिलीप घोष ने कहा कि शुभेंदु के सहयोग से भाजपा पुनः जीतेगी। ज्ञात हो कि दिलीप नारायणगढ में भी सभा को संबोधित करते हुए बंगाल में बढ़ रहे महिला अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर जोर दिया। घोष ने कहा जो पार्टी बंगाल में 34 सालों तक राज किये आज उस पार्टी के दफ्तर पर कोई झाड़ू देने भी नही जाता, विगत 10 वर्षों से राज्य सरकार ने जो लूट मचा रखी है उसका एक-एक रूपये का हिसाब जनता इस बार लेगी। दीघा को गोवा और कोलकाता को स्विजरलैंड बनाने का जो खोखला दावा किया ऐसी धोखेबाज सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी।