खड़गपुर, तृणमूल कांग्रेस नेता व राज्य सरकार में मंत्री के तौर पर शुभेंदु अधिकारी कई बार खड़गपुर आ चुके हैं । नवंबर 2019 में हुए उप चुनाव में टीएमसी की जीत का पूरा श्रेय भी शुभेंदु को दिया जाता रहा । लेकिन भाजपा में जाने के बाद से उनकी शहर से दूरी बनी हुई थी । कार्यक्रम तो कई बार बना लेकिन किसी न किसी बहाने टलता रहा ।
तारकेश कुमार ओझा ✍