खड़गपुर। फिर एक बार खड़गपुर में फायरिंग कर लूटपाट की घटना सामने आई। इस बार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप में फायरिंग कर करीब 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। पता चला है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर खड़गपुर ग्रामीण थाना के ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कूलखे समीप स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर कल देर रात छह बदमाश घुस आए व पंप की आफिस
पता चला है कि बदमाश लूटपाट को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए पैदल चले गए व संभवत थोड़ी दूर पर रखे चार चक्का वाहन से फरार हो गए। ज्ञात हो कि एक माह पहले बोगदा स्थित महावीर पेट्रोल पंप से भी बदमाश लगभग 10 हजार रू लूट ले गए थे। लगातार हो रहे आपराधिक वारदातों से खड़गपुर व आसपास के लोग परेशान है।