Site icon

लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ पत्रकार की मौत

खड़गपुर। नए साल के पहले सप्ताह में ही मेदिनीपुर शहर से एक दुख की खबर आई है। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर शहर के वरिष्ठ पत्रकार विप्लब सेनगुप्ता का आज सुबह मेदिनीपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पता चला है कि 54 वर्षीय पत्रकार लंबे समय से शुगर व हार्ट की समस्या से जुझ रहे थे। सोमवार के दिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई।

ज्ञात हो कि विप्लब कई अखबारों से जुड़े हुए थे इसके अलावा उन्होंने अखबार का संपादन भी किया था। उनके निधन से शहर के मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। आज शहर के कई पत्रकारों ने उनके घर जाकर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए व उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Exit mobile version