Site icon

चंद्रकोणा में दिनदहाड़े एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट पर छिनताई से इलाके में भय का माहौल

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा में दिनदहाड़े एलआईसी प्रीमियम जमा लेने वाले एक व्यक्ति से छिनताई की घटना से  पूरे शहर में लोगों में डर का महौल बन गया। जानकारी के मुताबिक बुद्धदेव मंडल नामक वह व्यक्ति जिससे छिनताई हुई वह चंद्रकोणा के सिमला गांव के रहने वाले मधुसूदन घोष नामक एलआईसी एजेंट के लिए काम करता है। पता चला है कि चंद्रकोणा के गोसाईबाजार इलाके में स्थित प्रीमियम प्वाइंट पर रोज की तरह बुद्धदेव अकेले ही काउंटर पर बैठे हुए थे तभी दो लोग ग्राहक बनकर प्रीमियम जमा करवाने के नाम पर अंदर आए व फिर मौका देखकर रुमाल में नशे की दवाई मिलाकर बुद्धदेव के मुंह पर रख दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उसने बाद बदमाशों ने कैश पेटी से लगभग 75 हजार कैश लेकर वहां से फरार हो गए। बाद में होंश आने पर बुद्धदेव ने मधुसूदन को फोन कर घटना की जानकारी दी व फिर तुरंत पुलिस को खबर दी गई। पुलिस छिनताई का शिकायत दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version