केवी अाईआईटी व पश्चिम मिदनापुर जिला तृणमूल कांग्रेस क्रिश्चियन माइनॉरिटी सेल की तरफ से खड़गपुर में प्रजातंत्र दिवस मना
@kgpeditor
खड़गपुर । केवी अाईआईटी सहित शहर के अन्य संगठनों की ओर से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इधर पश्चिम मिदनापुर जिला तृणमूल कांग्रेस क्रिश्चियन माइनॉरिटी सेल की तरफ से खड़गपुर में प्रजातंत्र दिवस मनाया गया, जिसमे मौजूद थे INTTUC के टाउन प्रेसिडेंट श्री तपन सेनगुप्ता 18 no.ward के तृणमूल कांग्रेस की सकतेल, तृणमूल कांग्रेस क्रिश्चियन माइनॉरिटी सेल के जिला प्रेसीडेंट सुभोजित जाना, वाइस प्रेसीडेंट रोहित जाना और INTTUC खड़गपुर टाउन कमेटी के सदस्य एबंग तृणमूल कांग्रेस क्रिश्चियन माइनॉरिटी के जनरल सेक्रेटरी अभिजीत जाना व अन्य।