रेल वेंडर गैलरी का उद्घाटन हुआ, क्वालिटी व ट्रांसपेरेंसी पर जोर

खड़गपुर । रेल टेंडरों में  वेंडरों की संख्या  बढ़ाने के लिए रेल वेंडर  गैलरी का उद्घाटन  सीनियर डीएमएम कार्यालय के समक्ष  किया गया। गैलरी के उद्घाटन

समारोह में खड़गपुर के डी आर एम मनोरंजन प्रधान ,  प्रिंसिपल  चीफ मेटरियल मैनेजर बी . सुधाकर , सीनियर डीएमएम डी एल एन प्रभाकर तथा चीफ मैटेरियल मैनेजर मनोज कुमार उपस्थित थे। 0अधिकारीयों का कहना है  कि  गुणवत्ता व पारदर्शिता पर जोर दिया जा रहा है  ताकि परिसेवा मानकों पर खरा उतरे ।

 

 

Exit mobile version