खड़गपुर। करीब 11 महीने की लड़ाई के बाद 23 जनवरी को आखिर ऐसा दिन आया जब पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी केस देखने को नही मिला। ज्ञात हो कि बीते 22 जनवरी को जिले में कुल 504 लोगों का कोरोना जांच किया गया था जिसमें केवल एक पाजिटीव केस पाया गया व फिर अगले दिन यानी 23 जनवरी को कुल 442 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें एक भी संक्रमण का केस नही मिला। इधर मौजूदा समय में जिले के चार कोविड अस्पतालों में एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नही है वहीं 100 के आस-पास लोग मामुली लक्षण के कारण होम आइसोलेशन में है जोकि बेहद राहत की खबर है।