खड़गपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने बेसिक ट्यूटोरियल के बच्चों के संग नेताजी जयंती मनायी। इस अवसर बच्चों को नेताजी के विषय पर जागरूक करने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नेताजी की छवि बनानी थी। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे अच्छी छवि चौथी कक्षा की ताइसा शर्मा एवं तीसरी कक्षा की आराध्या सिंह ने बनायी। इसके अलावा नेताजी पर एक छोटी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भी जोर शोर से भाग लिया। इसमें आठवीं कक्षा के पंकज एवं धनुष बेहतर रहे।
इसके अलावा अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था। सभी बच्चों ने उत्साहित होकर विभिन्न खेलों में भाग लिया। इस अवसर पर बेसिक ट्यूटोरियल सेंटर की सर्वेसर्वा श्रीमती मनीषा झा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नयी पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अवगत कराना तथा इस कोरोना काल में अवसाद मुक्त कराकर बच्चों में नवीन उर्जा का संचार करना है।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, कारखाना सह- सचिव मनीष चंद्र झा, बलबंत सिंह तथा अन्य उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र के बलिदान को नमन कर उनके प्रति श्रदांजलि प्रकट की।