खड़गपुर। जल्द से जल्द बंगाल में कुल 112 पौरसभा बोर्ड पर नगरपालिका चुनाव कराने का आदेश दिया है कोलकाता हाईकोर्ट ने। जानकारी के मुताबिक हावड़ा पौरसभा बोर्ड का कार्यकाल साल 2018 के दिसंबर महीने में समाप्त हो चुका है जबकि बाकी राज्य के कुल 111 पौरसभा बोर्ड का कार्यकाल भी पिछले साल ही पुरा हो चुका है लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण नगरपालिका चुनाव समय पर नही हो पाया था व अभी भी प्रशासक ही पौरसभा बोर्ड पर काबिज है। इधर राज्य के लोगों की भी नगरपालिका द्वारा अपने काम कराने को लेकर समस्या हो रही है। ऐसे में नगरपालिका चुनाव कराने की मांग राज्य में लगातार उठ रही है। इधर नगरपालिका चुनाव करवाने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। उक्त मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य के निर्वाचन आयोग को जल्द से जल्द चुनाव करवाने का आदेश दिया है जिससे विधानसभा चुनाव से पहले पौरसभा चुनाव होने की संभावना बढ़ गई है।