खड़गपुर। खड़गपुर शहर के इंदा स्थित एक रेस्तरां की आड़ में हुक्का बार व दारु की दुकान चलाने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनके नाम तारिक अहमद, भी.संदीप, शेख फैजल हुसैन व मोहम्मद शाकिन अली है। पता चला है कि पिछले कई महीनों से उस रेस्तरां में हुक्काबार व शराब कि दुकान चलाया जा रहा था। सुत्रों से खबर मिलने के बाद कल शाम खड़गपुर टाउन थाना पुलिस ने वहां छापा मार मौके से 20 लीटर से अधिक शराब व बीयर की कई बोतलें और हुक्का के कई फ्लेवर बरामद किए इसके अलावा 7 हजार नगद भी बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। पता चला है कि सभी को अदालत में पेश किया गया जहां सभी को जेल हितासत में भेज दिया गया।