Site icon Kgp News

खड़गपुर में तृणमूल का आंतरिक झगड़ा फिर एक बार देखने को मिला

खड़गपुर। एक बार फिर खड़गपुर शहर में तृणमूल का आंतरिक झगड़ा देखने को मिला जब तृणमूल के प्रचार सभा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता देबाशीष चौधरी व युवा नेता के बीच हाथापाई कि घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जो मेदिनीपुर में सभा होनी है उसके मद्देनजर खड़गपुर शहर के वार्ड संख्या 9 में प्रचार सभा का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य आयोजक तृणमूल के युवा नेता अतानु राय चौधरी थे। पता चला है कि चलती सभा के दौरान तृणमूल के वरिष्ठ नेता देबाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन व उनके समर्थकों ने माईक बंद कराकर सभा को भंग करने की कोशिश की जिसके बाद सभा के दौरान ही दोनों गुटों में हांथापाई कि घटना घटी। ऐसा कहा जा रहा है कि देबाशीष चौधरी को बिना बताए ही सभा का आयोजन किया गया था इसलिए वे नाराज होकर सभा को भंग करने के लिए पहुंचे थे। इधर खड़गपुर शहर के तृणमूल युवा सभापति असीत पाल का कहना है कि सभा के दौरान वे उपस्थित थे उस समय देबाशीष चौधरी के समर्थकों ने उनके साथ भी बदसलूकी की व मारपीट भी कि गई। इधर तृणमूल के जिला सभापति अजीत माईति का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है वे दोनों पक्षों की बातें सुनकर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version