खड़गपुर। साल के अंतिम दिन मेदिनीपुर शहर के सेंट्रल बस स्टैंड इलाके के समीप आग लगने से 6 दुकान जलकर खाक हो गए। घटना से दुकान के मालिकों में रोष व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक रात के करीब 12 बजे एक दुकान में आग लगी व देखते ही देखते आग ने आस पास के 6 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दुकानें धू धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल को खबर दी।
ज्ञात हो कि इससे पहले खड़गपुर शहर के झपाटापुर स्थित भंडारी शोरुम व वर्कशॉप में आग लगने की घटना घटी थी। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते-देखते शोरुम से सटे पास की एक रिहायशी बिल्डिंग में भी आग की लपटें व धुआं जाने लगा। धुंए को देख बिल्डिंग के लोग भागकर नीचे आ गए। तब तक सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंच गई व आग को काबू में कर लिया। इस मामले में शोरुम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि शोरुम बंद था तथा वहां गाड़ियों की संख्या भी कम थी इसलिए नुकसान ज्यादा नही हो सका। फिर भी शोरुम खुलने के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा। आग लगने की वजह का जांच कर पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है।