Site icon Kgp News

ओड़िसा के व्यवसायी की खड़गपुर में अस्वाभाविक मौत, बस में ही दम तोड़ा

खड़गपुर , ओड़िसा राज्य के मयूरभंज जिला के रहने वाले एक व्यवसायी की मौत सफर के दौरान बस में हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयूरभंज जिला के जशीपुर थाना क्षेत्र के जशीपुर के  रहने वाले कुणाल कांति साहू (54)फोटोफ्रेम का काम करता था।वह बस से सफर तय कर अपनी दुकान की सामग्री लेने के लिए निकला था व बस में सफर के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया था।बताया जाता है कि खड़गपुर बस स्टैंड पर शनिवार की सुबह जब बस रुकी और सभी यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा गया तो सभी यात्री उतर गए लेकिन कुणाल अपने सीट पर बैठा रहा।इस पर संदेह होने पर बस के कंडक्टर ने उसे हिलाया तो उसे मूर्छित पाया।इस बात की चर्चा जंगल की आग की तरह चारो ओर फैल गई।खबर मिलने पर खड़गपुर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मूर्छित व्यक्ति को लेकर खड़गपुर महकमा अस्पताल  पहुची, जहाँ प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया व पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।पुलिस का कहना है .अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद सटीक जानकारी प्राप्त होगी।

Exit mobile version