Site icon

एटीएम में चोरी की घटना से मेदिनीपुर शहर में मचा हड़कंप


खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के कुईकाटा इलाके में बैंक के एटीएम में हुई चोरी की घटना से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। आज सुबह स्थानीय लोगों ने एटीएम के समक्ष जाकर देखा तो एटीएम का दरवाजा टूटा हुआ था व एटीएम मशीन से धुआँ निकल रहा था। पता चला है कि चोरी के बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस इलाके में पहुंची व मामले की जांच शुरू की। ज्ञात हो कि एटीएम के दूसरी ओर स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज से पुलिस ने तीन चोरों की फोटो ली है उनकी तलाश जारी है। सीसीटीवी कैमरे के अनुसार रात के करीब पौने तीन बजे चार चोर एक गाड़ी से वहां आए व गाड़ी दूसरी ओर पार्क कर तीन लोग गैस कटर समेत गाड़ी से उतरे व घटना को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि एटीएम से कितने रुपए की चोरी हुई है यह बैंक से बात करने के बाद ही पता चलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड नही था इसी वजह से घटना घटी। इसी तरह शहर के कई अन्य एटीएम भी बिना गार्ड के ही चल रहे है।

Exit mobile version