Site icon Kgp News

मुख्यमंत्री की सभा से लौटने के दौरान भीषण सड़क दुर्घटना, 1 की मौत 25 घायल

खड़गपुर। मुख्यमंत्री की सभा से लौटने के दौरान पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर में भीषण सड़क दुर्घटना घटी जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि 24-25 लोग घायल हुए है जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक मेदिनीपुर में हुई मुख्यमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए केशपुर से एक पिकअप वैन में सवार होकर 30 लोग मेदिनीपुर आए थे। सभा के बाद वापस केशपुर लौटते वक्त रास्ते में पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वैन में सवार सभी लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। वहीं आफताबउद्दीन मल्लिक(36) नामक एक शख्स की मौत हो गई जबकि 24-25 लोग घायल हुए सभी को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया। मौके पर केशपुर की विधायक सिउली साहा भी पहुंची व उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति खेद जताया तथा घायलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Exit mobile version