खड़गपुर। भोलानाथ पाल पर राधारानी पाल(28) नामक अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के रामपुरा गांव की है। प्राथमिक जांच में पुलिस पति को ही आरोपी मानकर जांच कर रही है। ज्ञात हो कि आज सुबह राधारानी की लाश उसके कमरे से बुरी तरह लहुलूहान अवस्था में बरामद की गई। शव के सिर पर चोट के कई निशान थे । पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई है व भोलानाथ की तलाश कर रही है। पता चला है कि भोलानाथ नशे में चुर रहता था जिस कारण हमेशा उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था। कल रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था व बाद में सुबह पत्नी की लाश कमरे से बरामद की गई वहीं मौके से भोलानाथ फरार है।