खड़गपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर डिवीजनल कार्यालय में लगातार तीसरे वर्ष शहीद बाबू गेणु बलिदान दिवस के स्मरण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल में रक्त की कमी से सरकारी अस्पताल लगातार जूझ रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। शिविर में सामाजिक दूरी व अन्य मानकों का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। यह रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल एवं सदर अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में संपन्न कराया गया। लगभग 74 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे मेन अस्पताल के वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. के. बेहेरा, भूतपूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. मंडल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. ए. नजमी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, अपर महासचिव आर. के. सिंह, डिवीजनल अध्यक्ष गणेश सिन्हा, डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, अजय कर, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, उपस्थित रहे।