✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। मोबाईल छिनताई मामले में केशियाड़ी थाना के भसराघाट से गिरफ्तार तीन बदमाशों को आज मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर सभी को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया इन लोगों के पास से पुलिस कुल 11 मोबाईलें जब्त की गई है। बेलदा के एसडीपीओ सुमन कांति घोष ने बताया कि राजमार्ग में ये लोग राहगीरों को जान से मारने की धमकी कर छिनताई करते थे। कालीपूजा के समय दिन दहाड़े विश्वजीत बेरा की मोबाइल छिनताई हो गई थी उसके शिकायत के आधार पर पुलिस की टीम योजनाबद्ध तरीके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की और तह में जाया जा सके इधर शुक्रवार को उड़ीसा के जालेश्वर से बंगाल तस्करी होने की सूचना पा छापा मार गांजा तस्करी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया उसके पास से दो किलो गांजा जब्त की गई है।