Site icon

पश्चिम मेदिनीपुर जिले में संक्रमितों कि संख्या में भी इजाफा, खड़गपुर शहर व आसपास इलाके मिलाकर 69 लोग बीते संक्रमित

खड़गपुर। कोरोना का टेस्ट बढ़ने के साथ-साथ पश्चिम मेदिनीपुर जिले में संक्रमितों कि संख्या में भी तेजी से इजाफा होता दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि पिछले तीन दिनों में जिले भर से कुल 380 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए है। बताते चलें कि पहले जहां एक दिन में 800 के लगभग टेस्ट किए जाते थे तो वहीं अब प्रतिदिन 1200 से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे है। इन सब के बीच अच्छी बात यह है कि कोरोना से रिकवरी रेट भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है अब जिले में लगभग 93% प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो रहे है। लेकिन संक्रमितों का यूं तेजी से बढ़ना चिंता का विषय है। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों में मेदिनीपुर शहर से 50 से ज्यादा संक्रमण की खबर आई है जबकि खड़गपुर शहर व ग्रामीण इलाके मिलाकर 69 लोग संक्रमित हुए है इसके अलावा घाटाल महकमा इलाके में भी पिछले तीन दिनों में 40 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए है। इसके अलावा जिले के बाकी हिस्सों से अन्य लोगों के संक्रमण की खबर आई है।

Exit mobile version