Site icon Kgp News

भिक्षाटन करने वाले 50 बच्चों को कराया भोजन, ज्यादातर बच्चे लावारिस

खड़गपुर।  डेबरा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन करने वाले बच्चों को भोजन कराया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के परिणामस्वरूप लॉकडाउन  के शुरू होने के बाद से, पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा बाजार क्षेत्र में कई स्ट्रीट बच्चे रह रहे हैं ये लोग भिक्षाटन कर अपने पेट भरते हैं लोग कभी बिस्कुट तो कभी कुछ अन्य  चीजें खाने को देते तो खा लेते नहीं तो भूखे रह जाते। किसी किसी  दिन खाने को कुछ नहीं मिलता। डेबरा बाज़ार के कुछ लोगों ने बच्चों को मांस, भात व मिठाई खिलाए जिसे लेकर वे लोग बहुत खुश हैं। आयोजक मंताज अली, अनवर अली और छोटू अली नेअन्य लोगों के सहयोग से किया। आयोजकों का दावा है कि आज हमने लगभग 50 स्ट्रीट बच्चों को कई लोगों की मदद से खिलाया है। यह हमारा छोटा सा प्रयास है लोगों का सहयोग मिला इस कार्यक्रम को और आगे ले जाएंगे।

Exit mobile version