Site icon

फैक्ट्री में काम करते वक्त लोहे की बीम गिर जाने से युवा श्रमिक की मौत, कलाईकुंडा टीओपी मामले की जांच मे जुटी, फैक्ट्री परिसर व हल्दिया सूताहाटा में शोक का माहौल

✍रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। फैक्ट्री में काम करते वक्त लोहे की बीम गिर जाने से ठेकेदार श्रमिक की मौत हो गई घटना से फैक्ट्री परिसर व हल्दिया सूताहाटा में शोक का माहौल है इधर कलाईकुंडा टीओपी मामले की जांच मे जुट गई है।जानकारी के मुताबिक कलाईकुंडा के समीप स्थित साई सल्फोनेट्स प्राइवेट लि में काम करते वक्त शनिवार को हाईड्रा मशीन की बीम अभय बाग(32) नामक श्रमिक के सिर पर गिर गई जिससे वह लहूलूहान हो गया व उसकी मौत हो गई उसे तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि घटना के वक्त श्रमिक के सिर पर हेलमेट भी नहीं था। अभय पूर्व मेदिनीपुर जिले के सूताहाटा थाना के हाइडिया गांव के रहने वाले हैं व 8 साल पहले उसकी शादी हुई है 2 वर्ष की उसकी बेटी है।

पता चला है कि कुछ महीने पहले ही वह बतौर ठेकेदार श्रमिक काम शुरु किया है ठेकेदार मानस बसु का कहना है कि वह वेल्डर सहित अन्य काम करता था। घटना से फैक्ट्री के श्रमिक व परिजन सदमे में है।अभय के शव का रविवार को अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार कर दिया गया। कलाईकुंडा फांड़ी थाना प्रभारी राहुल पांडे का कहना है कि बीम गिरने से उक्त दुर्घटना घटी।

 

Exit mobile version