खड़गपुर। कालीपूजा की लेकर पूजा कमेटि व प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है इधर दीपावली को लेकर बाजारों में बिक्री में नमी दिखी जबकि धनतेरस में भी फीकी रही खरीदारी ।
इधर काली पूजा को लेकर खड़गपुर शहर व ग्रामीण थाना में पुलिस की ओऱ से बीते दिनों बैठक बुलाई गई थी जिसमें हाईकोर्ट व राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा करने की अपील की गई जिसमें पंडाल खुला रखने को कहा गया व पंडाल के भीतर ज्यादा भीड़ ना करने की सलाह दी गई इसके अलावा आतिशबाजी ना करने की सलाह दी गई। खड़गपुर शहर थाना में हुई बैठक में एडिनल एसपी काजी शमसुदीन अहमद, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी जबकि खड़गपुर ग्रामीण थाना में हुई बैठक में प्रभारी एसडीपीओ व डीएसपी डीईबी दिबाकर दास उपस्थित थे। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पटाखा बेचने के आरोप में बीते दिनों एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है व उसके पास से भारी मात्रा में पटाखा जब्त किए गए हैं।