खड़गपुर। हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के पूर्व प्रधानाध्यापक विजय शंकर द्विवेदी ने मेदिनीपुर के अस्पताल में मंगलवार की शाम अंतिम सांस ली। पता चला है कि युरिन संक्रमण की शिकायत होने पर द्विवेदी को मेदिनीपुर में कराया गया था। पता चला है कि 77 वर्षीय द्विवेदी पूर्व में कैंसर से भी पीड़ित थे हांलाकि उक्त रोग से वे उबर चुके थे व किडनी में शिकायत थी।