Site icon Kgp News

ट्रेन से धक्के से गैंगमेन की मौत, नीमपुरा स्टेशन के पास घटी घटना बाजालाइन के युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद

खड़गपुर। खड़गपुर- कलाईकुंडा के बीच नीमपुरा स्टेशन के पास डाउन संपर्क क्रांति के धक्के से सुखदेव महतो नामक 58 वर्षीय रेलकर्मी की मौत हो गई पता चला है कि सुखदेव झाड़ग्राम के जयपुर इलाके का रहने वाला है। सुखदेव के सहकर्मियों ने बताया कि शुक्रावार की सुबह नीमपुरा स्टेशन के पास रेल ट्रैक में जब सुखदेव ग्रीसिग कर रहा था तभी डाउन संपर्क क्रांति के धक्के से घटनास्थल में ही सुखदेव की मौत हो गई खबर पा खड़गपुर जीआरपी लाश को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पता चला है कि

सुखदेव का नीमपुरा यार्ड मे पोस्टिंग था।

इधर खड़गपुर शहर के बाजालाइन इलाके के रहने वाले काली के सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद इलाके में शोक व्याप्त है पता चला है कि बीते दिनों रात में चौरंगी के पास सड़क हादसे के बाद उसे मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पता चला है कि काली खड़गपुर जीआरपी में सिविक वालंटियर रह चुका था।

Exit mobile version