खड़गपुर। विद्युत स्पर्श की चपेट में आने से एक वयस्क हांथी की मौत हो गई। घटना खड़गपुर रेंज के कलाईकुंडा जंगल इलाके की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह जब स्थानीय लोग जंगल से गुजर रहे थे तो हांथी को अचेत अवस्था में पड़े देख वन्य विभाग को सूचना दी। बाद में वन्य विभाग के लोग चिकित्सक के साथ इलाके में पहुंचे व निरीक्षण करने पर पता चला कि हांथी की मौत हो चुकी थी। वन्य विभाग के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला कि हांथी की मौत विद्युत स्पर्श के कारण हुई है व बाकी की जानकारी अंत्यपरीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा। वन्य विभाग के कर्मचारी शव का अंत्यपरीक्षण कराने ले गए है इधर वयस्क हांथी की मौत इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।