✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। सिविक पुलिस गोपाल चंद्र चाऊलिया (36) की लाश शुक्रवार की सुबह घर के समीप पेड़ से लटकती बरामद की गई गोपाल नाईट ड्यूटी कर घर लौटत रहा था तभी हुआ हादसा घटना से इलाक के लोग पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर अनुमंडल के सबंग थाना के मनोहरपुर गांव के रहने वाले गोपाल सबंग थाना में बतौर सिविक पुलिस कार्यरत था व गुरुवार की रात नाइट ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था तभी उक्त हादसा हुआ। पड़ोसी का कहना है कि गोपाल का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था व इन दिनों तबियत भी कुछ बिगड़ी हुई थी। पता चला है कि घटनास्थल में गुरुवार को उसने रेकी की थी व नया नाइलोन रस्सी भी खरीदा लाया था जिससे शक है कि उसने अवसाद में आकर आत्महत्या की। गोपाल के पिता की मौत काफी पहले हो चुकी है चार बहनों की शादी हो चुकी है घर में मां, पत्नी व दो बच्चो संग रहता था खेतीबाड़ी भी है जिससे ज्यादा आर्थिक दिकक्त थी नहीं फिर आखिर ऐसा कैसे हुआ लोग चकित है। पता चला है कि कल उसने दिन ड्यूटी किया था व जबरन दूसरे की ड्यूटी से बदलकर रात ड्यूटी भी किया सोमवार को उसके डाक्टर के पास जाने की बात थी। रुईनान में ड्यूटी कर सहकर्मी के साथ वापस घर की ओर लौटा दोस्त अपने घर की ओऱ चल दिए लेकिन वह घर नहीं आय़ा तड़के लोग खेत की ओऱ गए तो उसका मोटरसाईकिल देखा व पेड़ पर लाश लटकी हुई मिली वह ड्यूटी ड्रेस पहने हुए था। पुलिस को खबर देने पर लाश को जब्त कर अंत्यपरीक्षण करा मामले की जांच कर रही है। सबंग थाना प्रभारी सुब्रत विश्वास ने बताया कि घर के पास पेड़ से लाश जब्त की गई है व रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है मामला आत्महत्यी का है कुछ अन्य कहना मुश्किल है अंत्यपरीक्षण रपट के बाद ही कुछ पता चला पाएगा।