Site icon

विदेशी नाविक का शव बरामद, कछुआ तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के हल्दिया बंदरगाह में पानी जहाज से गिरे विदेशी नाविक को बरामद किया गया है। । पता चला है कि म्यांमार का रहने वाला शांग ऊ(34) नामक नाविक एम.वी ग्लोबल नामक जहाज पर सेकंड आफिसर के पद पर कार्यरत था बीते शुक्रवार के दिन जहाज हल्दिया बंदरगाह पर पहुंची थी उस रात जहाज में माल लोडिंग के समय वह पानी की गहराई मापते वक्त वह नीचे पानी में गिर गया। पता चलने पर रात भर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चला बाद में अगले दिन उसका शव बरामद किया गया। डाक अधिकारियों का कहना है कि पैर फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।

कछुआ बरामद

खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक के बड़ाबाजार इलाके में पुलिस ने अभियान चला कछुआ बिक्री करने वाले एक शख्स को पुछताछ लिए हिरासत में लिया। ज्ञात हो कि प्रशासन की ओर से कछुए की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। उसके बाद भी कुछ लोग नियम की अवहेलना कर आज तमलुक के बाजार में कछुआ बिक्री कर रहे थे। गुप्त सुत्रों से मिली जानकारी के बाद अचानक से पुलिस ने बाजार में धावा बोल दिया। पुलिस आने की खबर सुनकर कछुआ बिक्री करने वाले सभी लोग वहां से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने वहां से कई कछुआ बरामद किया इसके अलावा पुछताछ के लिए एक शख्स को हिरासत में भी लिया।

Exit mobile version