✍ रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। अशोक ताड़ी फिरौती मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता लिप्पू बेहरा को अदालत में पेश किए जाने पर जेल हिरासत में भेज दिया गया। लिप्पू की रिहाई की मांग पर थाना के समक्ष प्रदर्शन कर रहे छह भाजपाई गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिए गए घटना को लेकर पुलिस व भाजपा समर्थकों के बीच धक्का मुक्की, लाठीचार्ज हुई। भाजपा ने पुलिस पर लगाया राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तारी का आरोप जबकि पुलिस ने इससे इंकार किया है।
रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने आऱोप लगाया कि टीएमसी के इशारे पर पुलिस काम कर रही है व राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा को बदनाम करने के लिए गिरफ्तारी की गई है। उन्होने कहा कि राज्य में लोकतांत्रित अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने बताया कि अशोक ताड़ी मामले में सीसीटीवी फुटेज देख गिरफ्तार संजीव यादव उर्फ जिल्ला छोटू से पूछताछ में उसने सुशांत बेहरा उर्फ लिप्पू का नाम बताया। फिरौती मामले में ही लिप्पू को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया तो उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि लिप्पू जेल में बंद शंकर से मुलाकात किया था व सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।ज्ञात हो कि बीते दिनों अशोक ताड़ी ने थाना में दस लाख फिरौती मांगने व ना देने पर उसके चौपहिया वाहन को जला देने के मामले में श्रीनू नायडू हत्याकांड में जेल में बंद शंकर राव के खिलाफ खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज कराया था जिसके बाद यादव की गिरफ्तारी हुई थी फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है।