बांग्ला सामाजिक शार्ट फिल्म ‘उपहार’ का पोस्टर रिलीज, जल्द दिखेगा सिटी टालीवुड के पर्दे पर
@kgpeditor
खड़गपुर। बांग्ला सामाजिक शार्ट फिल्म उपहार का पोस्टर रविवार की शाम भारती विद्यापीठ स्कुल में आयोजित कार्यक्रम मे किया गया। ज्ञात हो कि शिवकाली फिल्मस एंड शंकरी दालाल प्रायोजित उपहार प्रथम शार्ट फिल्म है। फिल्म के निदेशक सौमेन नाथ दालाल ने बताया कि 35 मिन्ट की यह फिल्म जल्द ही सिटी टालीवुड के पर्दे पर दिखेगा। जबकि पोस्टर लांच का वीडियो यू टयूब चैनल बांग स्टार्स में जल्द देख सकते हैं। फिल्म में बतौर हीरो बबलू माईति ने अभिनीत किया है जबकि हीरोईन की भुमिका अंतरा मंडल ने निभाई है जबकि बाल कलाकार प्रासनिक घोष व अतिथि कलाकार के रुप में विभाष विश्वास को भी देख पाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दीपेंदु पाल, अंकन साहा, शुभ दत्ता के अलावा अन्य कलाकार भी उपस्थित थे।