Site icon Kgp News

कलाईकुंडा एयरफोर्स बेस में कार्यरत 22 वर्षीय वायु सेना के जवान सुमित कुमार की लाश रहस्यमय परिस्थिति में बरामद, अनुमान है कि जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

खड़गपुर। खड़गपुर लोकल थाना के कलाईकुंडा एयरफोर्स बेस में कार्यरत 22 वर्षीय वायु सेना के जवान सुमित कुमार की लाश रहस्यमय परिस्थिति में बरामद की गई अनुमान है कि जवान ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। पता चला है कि सुमित राजस्थान के चरखी जिले का रहने वाला था। रविवार  की देर रात  ड्यूटी के दौरान कलाईकुंडा एयरबेस में उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से सीने में गोली मार आत्महत्या कर ली।

बाद में वहां मौजूद अन्य जवानों से उसे बरामद कर वायुसेना अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की खबर मिलने पर सुमित के परिजन आज राजस्थान से खड़गपुर पहुंचे व  शव का अंत्यपरीक्षण खड़गपुर महकमा अस्पताल में करा शव को हरियाणा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शव लेेने के लिए सुमित के छोटे अमित सहित तीन लोग खड़गपुर पहुंचे थे। पुलिस  का कहना है कि आत्महत्या की वजह का कुछ पता नही चल पाया है अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।

Exit mobile version