Site icon

कब्रिस्तान से युवक का रक्तरंजित शव बरामद, पीट पीट कर की गई हत्या घटना के 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं. इलाके में उत्तेजना

खड़गपुर, खड़गपुर महकमा के सबंग थाना इलाके के कब्रिस्तान से युवक का शव रक्तरंजित अवस्था में पाया गया है पता चला है कि गोड़ा गांव में रहने वाला खोकेन जाना(26) शराब का आदि था व साईकिल चोरी सहित अन्य मामले में जेल भी जा चुका है। शराब पीने को लेकर दंपति मे मनमुटाव था, जिसके कारण उसकी पत्नी अपने दो बेटियों के साथ पिछले कई दिनों से मायके में रह रही है। मिली जानकारी के अनुसार खोकोन जाना उसी इलाके में रहते हुए अपने घर बहुत ही कम आता था चार महीने से घर नहीं आया था। दुर्गापूजा शुरु होने पर आधे घंटे के लिए अपने घर आया था और फिर वापस लौट गया। मंगलवार की रात उसके खोकोन का शव बोलपाई के ग्वालपुकुर कब्रिस्तान में मिला मंगलवार की रात घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए खड़गपुर भेजा गया जहां से मेदिनीपुर में अंत्यपरीक्षण कराया गया पुलिस शव के पास से शराब की बोतलें ,कुछ लाठियां, कुछ छोटे डंडे और चुक्कड़ मे सादा नमक रखा हुआ पाया गया है।मृतक के घरवालों को संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या की है।खोकेन के पांव के घुटने को पीट कर तोड़ दिया गया है। सबंग थाना प्रभारी सुब्रत विश्वास का कहना है कि मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है हांलाकि जांच जारी है।

 

 

Exit mobile version