Site icon

सरकारी योजना में देरी का नाटकीय अंदाज में महिला ने किया विरोध

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल महकमा के रामजीवनपुर पौरसभा इलाके में एक परिवार ने नाटकीय अंदाज में नगरपालिका परिसर में सरकारी योजना में देरी करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया। पता चला हेै कि एक महिला आज नगरपालिका परिसर में ही खाने बनाने का सामान व स्टोव लेकर पहुंच गई व वहीं पर स्टोव जलाकर खाना बनाना शुरु कर दिया। महिला के इस प्रकार विरोध जताने के तरीके को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमने लगी। दरअसल वाक्या यह है कि रामजीवनपुर के वार्ड संख्या 4 के रहने वाले उत्तम रुईदास का सरकारी योजना में घर बनाने का नाम आया था जिसके बाद इंजीनियर ने उनके घर का लेआउट तैयार करने के पुराने घर को तोड़ने को कहा। उत्तम का कहना है कि पुराने घर को तोड़े काफी समय हो गया लेकिन अभी तक घर बनाने का काम शुरू नही किया गया जिसके कारण विवश होकर आज उनकी पत्नी ने विरोध करने का यह अंदाज अपनाया। उत्तम का आरोप है कि भाजपा का समर्थन करने की वजह से तृणमूल पौरसभा बोर्ड की तरफ से उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है जबकि तृणमूल इसे नाटक बता रही है।

Exit mobile version