खड़गपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओर से डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नये लेबर कोड में मजदूर विरोधी प्रावधान को समाप्त किया जाना, बिना किसी वेतन सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान, रेलवे में निजीकरण/निगमीकरण पर रोक आदि विषयों पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने अपने वक्तव्य में केंद्र सरकार की मजदूर नीतियों का पुरजोर विरोध किया तथा अन्य यूनियनों को निष्क्रियता के लिए लताड़ा। इस अवसर पर डीपीआरएमएस में शामिल हुए अजय कर ने 43 हजार 600 से ज्यादा पाने वालों को नाइट एलाउंस बंद करने को श्रमिक विरोधी नीति बताया अजय ने रेलकर्मियों की क्वार्टर व समस्या का जिक्र किया उन्होने रेल कर्मियों को कोविड के लिए शालबनी के बजाय कोलकाता के अनुबंधित अस्पतालों में भेजने की मांग की ताकि कर्मियों का समुचित इलाज हो सके।