खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर से एक अप्रिय घटना सामने आई जब एक माता-पिता ने सिर्फ चार हजार रुपयों के लिए अपनी ही आठ महिने की बेटी को बेच दिया। बाद में बच्ची के चाचा को इसकी जानकारी मिलने पर वह चार हजार रुपए जुगाड़ कर पुलिस व शिशु सुरक्षा विभाग की टीम की मदद से बच्ची को वापस घर लाने में कामयाब रहा। घटना मेदिनीपुर शहर के हरिजनपल्ली इलाके की है। बच्ची के चाचा ने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसके बड़े भाई व भाभी के बीच बहुत झगड़ा हुआ था बाद में अगले दिन उन्होंने बच्ची को बेच दिया। जब उनको इस बात का पता चला तो वे तुरंत मेदिनीपुर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। बाद में पुलिस ने शिशु सुरक्षा विभाग की टीम व बच्ची के चाचा के साथ हरिजनपल्ली इलाके में जाकर बच्ची को छुड़वाया। इधर पुलिस ने बच्ची के माता पिता को गिरफ्तार कर थाने ले गई व बच्ची का स्वास्थ्य जांच कराने के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है बाद में उसे देखभाल के लिए बालिका भवन भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि बीते दिनों पहले भी घाटाल से ऐसी ही घटना सामने आई थी जब माता पिता ने अपनी बेटी को बेच दिया था। इस मामले में शिशु सुरक्षा विभाग का कहना है कि केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और राज्य सरकार की कन्याश्री जैसी योजना के बावजूद जागरूकता की कमी के कारण बेटियों के साथ ऐसा हो रहा है जरुरत है लोगों में जागरूकता और बढ़ाई जाए।