बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार, मां ने दर्ज कराई थी शिकायत
@kgpeditor
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना के हरिदासपुर में एक पिता पर अपने ही सात वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। ज्ञात हो कि युवती की मां ने ही खुद अपने पति के खिलाफ घाटाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मां ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात जब वो सो रही थी तभी उसके पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया व बाद में सुबह बेटी ने मां को सारी बातें बताई। फिर किसी तरह हिम्मत करके मां ने 3 अक्टूबर को अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। बाद में शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबुल लिया उसने बताया कि रात में सेक्स वर्धक दवा का सेवन करने की वजह से उसने इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। इधर पुलिस अरोपी को अदालत में पेश किया तो उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया घटना से इलाके में आक्रोश है।