Site icon

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ 28 अक्टूबर को विरोध दिवस मनाएगी, डीआरएम कार्यालय के समक्ष होगा विरोध प्रदर्शन

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व 28 अक्टूबर सांय 5 बजे से खड़गपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस कार्यक्रम किया जाएगा। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर की ओपन लाइन व खड़गपुर कारखाना इकाई ने भारतीय मजदूर संघ व भारतीय रेल मजदूर संघ के आह्वान पर 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक केंद्र सरकार की नीतियों के विरूद्ध चेतावनी सप्ताह मनाया। जिसमें बोनस भुगतान, नये पेंशन स्कीम समाप्त कर पुराने पेंशन स्कीम को लागू करना, नये लेबर कोड में मजदूर विरोधी प्रावधान को समाप्त किया जाना, बिना किसी वेतन सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान, रेलवे में निजीकरण/निगमीकरण पर रोक आदि मुख्य मुद्दे थे, जिनके विरूद्ध देशव्यापी चेतावनी सप्ताह मनाया गया था।

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने दावा किया  कि भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ व दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के आंदोलन  का बोनस भुगतान में महत्वपूर्ण भुमिका रहा। यह दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की आंशिक जीत है, लेकिन अन्य मुद्दों पर सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु 28 अक्टूबर को खड़गपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है, जिनमें नये लेबर कोड में मजदूर विरोधी प्रावधान को समाप्त किया जाना, बिना किसी वेतन सीमा के रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान, रेलवे में निजीकरण/निगमीकरण पर रोक आदि विषयों पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों की नाकामी को उजागर किया जा सके।

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने सभी रेलवे श्रमिकों से आग्रह किया कि 28 अक्टूबर को डीआरएम कार्यालय के समक्ष विरोध दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना सहयोग दें ताकि सरकार का अन्य मुद्दों पर ध्यानाकर्षित किया जा सके और साथ ही समाधान के लिए मजबूर किया जा सके।

Exit mobile version