Site icon

पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2020 घोषित

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2020 की घोषिणा कर दी गई है। जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर व खड़गपुर महकमा के लिए अलग अलग कमेटियों को पुरस्कृत किया गया है। खड़गपुर महकमा के लिए श्रेष्ठ पूजा का पुरस्कार साउथ डेवलपमेंट दुर्गा पूजा कमेटि (अभिजात्री क्लब) को दिया गया है जबकि सुंदर प्रतिमा के लिए नेताजी व्यायामागार तालबगीचा,  झोली दुर्गापूजा कमेटि को श्रेष्ठ पंडाल व 0सबुज संघ क्लब तालबगीचा को कोविड जागरुकता के मद्दनेजर श्रेष्ठ पूजा के लिए चयनित किया गया है।

Exit mobile version