Site icon

टीएमसी ने भाजपा के सवा सौ से ज्यादा युवा कार्यकर्ता शामिल करने का किया दावा, भाजयुमो ने किया इंकार

खड़गपुर। खड़गपुर सदर के विधायक प्रदीप सरकार के नेतृत्व में खड़गपुर शहर तृणमूल युवा कांग्रेस के बैनर तले आज बीजेपी का दामन छोड़कर बीजेपी युवा मोर्चा,क्रीड़ा सेल व महिला मोर्चा के 130 कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा। टीएमसी नेता बबला सेनगुप्ता ने 130 लोगों के पार्टी में शामिल होने का दावा किया जबकि भाजयुमो नेता सेंटू यादव का कहना है कि उसके पार्टी के लोग कहीं नहीं गए शुभम कभी भी भाजपा के सदस्य नहीं रहे हां समर्थक जरुर रहे हैं इधर भाजपा के दावे को झुठलाते हुए शुभम का कहना है कि भाजपा अपना पल्ला झाड़ रही है मैंने उत्तर मंडल के अध्यक्ष दीपसोना घोष को अपना इस्तीफा दे दिया है। भाजपा केवल सपना दिखा रही थी जबकि हकीकत में उन्नयन प्रदीप सरकार कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में उन्होंने खड़गपुर में खेल की दुनिया मे युवाओं का आगे आने की प्रेरणा दी है आज हम खुशी है कि उनके प्रयासों से खड़गपुर में एक स्टेडियम होने जा रहा है।ज्ञात हो कि शुभम अपने फेसबुक पोस्ट के कारण भी विवादित रहे हैं।जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के सचिव सोनू सिंह का कहना है कि सुभम साहा को टीएमवाईसी में शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि इंदा पेट्रोल पंप के सामने आयोजित टीएमसी की सभा में उपस्थित थे पश्चिम मेदिनीपुर जिला तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रसेनजित चक्रवर्ती, रविशंकर पाण्डेय, देवाशीष चौधरी, असित पाल, रौनक राय, हैदरअली खान(मंटा), पूर्व पार्षद जगदम्बा गुप्ता,सरिता झा,अंजना साकरे, लक्ष्मी मुर्मू,रमना राव, विधायक प्रतिनिधि बोनथा मुरली व अन्य।

 

 

Exit mobile version