Site icon

मुख्यमंत्री की आगमन के पूर्व रात भर चला अभियान, पांच वारंटी गिरफ्तार

 

खड़गपुर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खड़गपुर के चौरंगी में होने वाली प्रशासनिक बैठक को लेकर पुलिस सोमवार को रात भर अभियान चलाया व शहर के कई होटलों की जांच की गई अब तक कुल पांच वारंटियों को हिरासत में लिया जा चुका है मुख्यमंत्री के आगमन के लिए चौरंगी इंदा ओटी रोड में लगे गैरजरुरी पार्किंग को हटाया गया चौरंगी मोड़ सहित सड़क के ना सिर्फ रंगरोदन से सजाया गया है लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है जिससे चौरंगी रात में जगमगाता दिखा। ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम को प्रशासनिक बैठक के मद्देनजर पुलिस ने एहतियायतन अभियान चला शहर से कुल पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है जबकि शहर के कई होटलों में अभियान चलाया ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो। पुलिस की ओर से विभिन्न मोड़ को नाकेबंदी कर जांच की व्यवस्था की गई है।

खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजा मुखर्जी ने कहा कि एडिशलन एसपी के नेतृत्व में शहर के होटलों में छापामारी की गई व इंट्री एग्जिट खाता चेक करने के अलावा होटलों में ठहरे हुए लोगों के बारे में होटलों ने पूरे नियमों की पालन की है या नहीं यह भी देखा गया।

Exit mobile version