March 13, 2025

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ द्वारा बीसीएन शेड में आयोजित की गयी स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम

0
IMG-20200929-WA0070.jpg

खड़गपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर की ओपन लाइन इकाई के मैकेनिकल शाखा निमपुरा के बीसीएन शेड द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बीसीएन शेड में स्थित बगीचे की साफ सफाई की गई। यह कार्यक्रम पी. के. पात्रो व ललित प्रसाद शर्मा की देखरेख में मनाया गया।

इस अवसर पर जी. पी. शर्मा, संजय कुमार कश्यप,  आर राजू, विकास कुमार, पी. श्रीकांत, मनोज कुमार, गौतम कुमार, तरूण दुवा, मोहन राव,  आर आदिनारायणा,सी.एच. अन्नपूर्णा, गीता पासी दशरथ कच्छप, पी. श्रीकांत, सुशांत कुमार सेनापति, सुधीर कुमार साहू, रणधीर चौहान, करूणा महतो, सुराई मंडी, राजकिशोर यादव, एन रमणा, अमित दासगुप्ता, शिवनाथ शंकर, विश्वजीत पंजियारा व अन्य ने सक्रिय रूप से योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *