Site icon

12 सितंबर से 40 जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, रेल बोर्ड ने जारी किया दिशा निर्देश, राज्य सरकारों की सलाह पर स्टापेज कम किए जा सकते हैं, पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल व स्पेशल ट्रेनें पूर्ववत रहेंगे, जनरल डिब्बा नहीं होगा सभी सीटें आरक्षित होगी

खड़गपुर। अनलाक 4 के तहत रेल बोर्ड देश भर में 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 12 सितंबर यानि आगामी शनिवार से चलाने की तैयारी की है।

5 सितंबर को रेल बोर्ड की ओर से देश भर के सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को जारी किए गए नोटिस में इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि देश भर में चल रही स्पेशल ट्रेनें व श्रमिक स्पेशल के अलावा ये अतिरिक्त ट्रेनें होगी। ट्रेनों की जानकारी संबंधी सूची जारी कर दी गई है।

रेलवे का कहना है कि राज्य सरकारों के आग्रह पर स्टापेज कम किया जा सकता है व सभी सीटें आरक्षित होगी कोई जनरल कोच नहीं होगा। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने उक्त ट्रेनों के परिचालन संबंधी पुष्टि की है। 

Exit mobile version